Avinash Kumar Ranchi: राजधानी रांची के बीच में है बड़ा तलाब. तालाब के चारो तरफ सड़क. सड़क पर 268 गड्ढे. सड़क किनारे दोनों तरफ जहां-तहां गंदगी और तालाब का हरा रंग का हो चुका बदबूदार पानी. रांची बड़ा तालाब की अब यही पहचान रह गई है. लाखों रुपये खर्च कर तालाब के बीच में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगायी गई. वहां पहुंचने के लिए पुल बनाया गया. पर अब कोई नहीं जाता. बदबू के कारण वहां लोग नहीं जाते. तालाब किनारे लोग टहलें, इसके लिए अलग से टाइल्स लगाये गये, जो अब जहां तहां उखड़ने लगे हैं. वैसे भी गंदगी और पानी की बदबू के कारण कोई टहलने नहीं जाता. बड़ा तालाब की सड़कें पूरी तरह जर्जर होने को है. करीब ढ़ाई किमी की सड़क पर 268 छोटे-बड़े गड्ढे बन गए हैं. वाहन चालकों को उछलते-कूदते पार करना पड़ता है. सड़क खराब होने की वजह से स्कूटी या अन्य छोटे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. लोग चोटिल हो रहे हैं. पर पिछले एक साल से सड़क को बनाने की कोई कोशिश नहीं हुई. हमने जब बड़ा तालाब के चारो तरफ की सड़क का मुआयना किया तो पाया कि सड़क पर गड्ढे तो हैं ही इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ जहां-तहां गंदगी भी पड़ा हुआ है. लोग अपने घरों का कचड़ा तालाब किनारे फेंक दे रहे हैं. और नगर निगम उसे साफ करना जरुरी नहीं समझते. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-bangladeshis-huts-razed-hc-dismisses-petition/">गुजरात
: बांग्लादेशियों की झोपड़ियां जमींदोज, HC ने याचिका खारिज की

रांची का बड़ा तालाबः खराब सड़क, 268 गड्ढे, गंदगी व बदबूदार पानी
