Search

बेहाल है रांची का बस स्टैंड व स्टेशन, घुटना भर गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर यात्री

  • दुकानदारों ने कहा-हल्की बारिश भी आफत बन जाती है.
  • रांची रेलवे स्टेशन के पास भी जमजमाव बनी समस्या.

 

न निकासी, न सफाई | रांची में बारिश के बाद डूबे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के बाहर की सड़क

 

 

Ranchi : रांची में इन दिनों मॉनसून की बारिश आफत बनी हुई है. राजधानी के लगभग हर इलाके में जलजमाव एक बड़ी समस्या बन गई है. लगातार हो रही बारिश से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल है. क्योंकि शहर का ड्रनेज सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड की बात करें तो वहां भी जाने के लिए बारिश के जमे गंदे पानी को पार करके ही जाना पड़ रहा है.दरअसल रांची के पटेल चौक स्थित सरकारी बस स्टैंड पर सही ड्रेनेज सिस्टम न होने के कारण बारिश होते ही चारों तरफ पानी भर जाता है. हालत यह है कि यात्रियों को बस टिकट लेने के लिए और बस में चढ़ने के लिए घुटनों तक भरे गंदे पानी से गुजरना पड़ता है. इससे न केवल असुविधा होती है, बल्कि कई बार यात्री फिसल कर घायल भी हो जाते हैं.

 

Uploaded Image

 

बस स्टैंड पर मौजूद दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम द्वारा समय पर नाली की सफाई नहीं की जाती, जिसके कारण हल्की वर्षा में भी यह स्थिति उत्पन्न हो जाती है. दुकानदारों को मजबूरी में गंदे पानी के बीच ही अपना ठेला या दुकान लगानना पड़ता है. इससे व्यापार प्रभावित ता हैहो और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम भी बढ़ जाते हैं.

 

Uploaded Image

 

 

सिर्फ बस स्टैंड ही नहीं, बल्कि रांची रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने भी जलजमाव की गंभीर समस्या बनी हुई है. स्टेशन के सामने फुटपाथ पर लगने वाली छोटी दुकानों और फूड स्टॉलों को गंदे पानी के बीच ही ग्राहकों की सेवा करनी पड़ रही है. यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलते ही गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है.स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कई दिनों तक पानी जमा रहता है, जिससे दुर्गंध फैलती है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. इससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है.स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हर साल यही समस्या सामने आती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता है. नालियों की समय पर सफाई न होना और ड्रेनेज व्यवस्था का अभाव इस समस्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है.

 

Uploaded Image

 

 

 

Follow us on WhatsApp