Ranchi : नेपाल में आयोजित होने वाली SAFF अंडर-19 चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम की घोषणा हो गई है. टीम में झारखंड की छह प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड के चंद्रा गांव की रहने वाली दिव्यानी लिंडा का नाम भी शामिल है. दिव्यानी लिंडा भारतीय टीम के साथ नेपाल पहुंच चुकी हैं. प्रतियोगिता में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 31 जनवरी को खेलेगी.
सीमित संसाधनों व कठिन परिस्थितियों के बावजूद दिव्यानी ने अपने संघर्ष और मेहनत के बल पर एक बार फिर टीम इंडिया में स्थान बनाकर झारखंड का नाम रोशन किया है. दिव्यानी लिंडा की इस उपलब्धि पर समाजसेवी जगदीश सिंह जग्गू, रश्मि तिर्की, उनके कोच अनवरुल हक उर्फ बबलू, डॉ. शहनवाज कुरैशी, देवेंद्र स्वामी, समंदर लाल, आशुतोष त्रिवेदी,रेखा महतो, सुरेंद्र उरांव व शकील अहमद ने दिव्यानी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सभी ने कहा कि दिव्यानी की सफलता ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment