Search

रांची की बेटियां तैयार, अंडर-15 क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला 28 अप्रैल को

Ranchi: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता (2024-25) के लिए रांची जिला की टीम का गठन कर लिया गया है. रांची टीम अपना पहला मुकाबला 28 अप्रैल 2025 (सोमवार) को पाकुड़ में खेलेगी. टीम 26 अप्रैल को पाकुड़ के लिए रवाना होगी. सभी 15 खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि वे 26 अप्रैल को रात 8:30 बजे खादगढ़ा बस स्टैंड, कांटाटोली में टीम मैनेजर हिमांशु शेखर को रिपोर्ट करें. घोषित टीम इस प्रकार है 1. आर्या कुमारी (कप्तान) 2. तन्नू कुमारी 3. शोभा कुमारी 4. अनन्या वर्मा 5. सृष्टि कुमारी 6. आकांक्षा प्रिया 7. तनीषा सिंह 8. अभिश्री कृष्णा 9. अंशिका राणा 10. आराध्या राज 11. आंचल कुमारी 12. अलेख्या सिंह 13. प्रियांशी कारवां 14. साईं सिंह 15. मरियम अयूब टीम के मैनेजर हिमांशु शेखर और कोच की जिम्मेदारी फरहा नाज़ को सौंपी गई है.यह जानकारी रांची जिला क्रिकेट संघ के सचिव शैलेन्द्र कुमार ने दी. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/there-will-be-heavy-rain-again-in-jharkhand-the-weather-will-be-cool/">झारखंड

में फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम होगा कूल-कूल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp