Search

रांची के डॉ अविनाश गुप्ता व डॉ गीता को अमेरिका में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

 Ranchi :  अमेरिका के न्यू जर्सी में आयोजित बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (बिजाना) के स्वर्ण जयंती समारोह एवं ग्लोबल कॉन्क्लेव में रांची जिले के मूल निवासी डॉ. अविनाश गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ. गीता गुप्ता को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया,

 यह सम्मान उन्हें भारत और अमेरिका में स्वास्थ्य सेवा, समाज सेवा और सामुदायिक उत्थान के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया.

10,000 से अधिक रोगियों का उपचार किया

बता दे कि गुप्ता दंपती ने झारखंड के सुदूरवर्ती आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल हेल्थ क्लिनिक के माध्यम से हजारों जरूरतमंदों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराईं,  दवाएं, ब्लड टेस्ट, ईसीजी और एक्स-रे जैसी सुविधाएं भी मरीजों को उपलब्ध कराईं गयी.  

उन्होंने 115 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 10,000 से अधिक रोगियों का उपचार किया है,  भारत में उन्होंने 10-बेड कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और एंबुलेंस प्रदान कर कई लोगों को नयी ज़िंदगी दी. 

Follow us on WhatsApp