Ranchi : रांची की फरहा नाज को महिला अंडर-15 क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है. फरहा डोरंडा रांची से निकलने वाली पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं. बचपन से ही उन्हें क्रिकेट के प्रति गहरा लगाव रहा है.
उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए उनके पिता ने उन्हें R.D.C.A. (रांची डिस्ट्रिक क्रिकेट अकादमी) में दाखिला दिलवाया. वहां उनके कोच मोहम्मद वसीम और चंचल भट्टचार्य ने उन्हें पूरी तरह मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देना शुरू किया.
फरहा ने कड़ी मेहनत की और रांची जिला की अंडर-19 सीनियर डिविजन टीम से भी खेली. इतना ही नहीं उन्होंने लगातार अपने प्रदर्शन से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाई. वह नेशनल स्कूल गेम्स और यूनिवर्सिटी लेवल पर भी झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
फरहा एक बेहद साधारण और मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता का इंतकाल हो चुका है. लेकिन वह आज भी अपने पिता के सपनों को जी रही हैं. उनके पिता हमेशा चाहते थे कि उनकी बेटी एक पहचान बनाए और आज फरहा वाकई में रांची की एक पहचान बन चुकी हैं.
फरहा अपनी इस सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई वसीम अख्तर को देती हैं, जिन्होंने हर मोड़ पर उनका साथ दिया. फरहा ने रांची के डोरंडा एस.एस. बालिका विद्यालय से पढ़ाई की और डोरंडा कॉलेज से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके बाद वह (B.P.Ed) यानी बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं.
फरहा आज रांची की बेटियों के लिए एक प्रेरणा हैं और उन्होंने यह साबित कर दिया है कि अगर सच्ची लगन हो तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है.