class="size-full wp-image-1025467 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/3-39.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
पार्क पहले से ही जर्जर, अब पूरी तरह उजड़ने की आशंका
डॉ. जाकिर हुसैन पार्क पहले से ही प्रशासन की अनदेखी का शिकार रहा है. पार्क में न तो ठीक से रखरखाव किया गया और न ही कोई खास सुविधाएं जोड़ी गईं. हाल ही में इसे 75 घंटे के भीतर पुनर्जीवित कर खोला गया था, लेकिन अब फ्लाईओवर निर्माण की वजह से इसका अस्तित्व ही खतरे में है.class="size-full wp-image-1025469 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/4-29.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
क्या कहता है प्रशासन?
प्रशासन का कहना है कि यह फ्लाइओवर सिंगल पिलर तकनीक पर बनेगा, जिससे आसपास की इमारतों को तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन पार्क का बड़ा हिस्सा इस निर्माण में जरूर प्रभावित होगा. हालांकि, प्रशासन ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वैकल्पिक हरियाली योजना पर काम करने की बात कही है. वहीं स्थानीय लोग और पर्यावरण प्रेमी इस फैसले से नाराज हैं. उनका कहना है कि शहर में पहले ही हरियाली की कमी है, ऐसे में पार्क का और हिस्सा खत्म करना सही नहीं है. इसे भी पढ़ें – लोकसभा">https://lagatar.in/on-pm-modis-maha-kumbh-speech-in-lok-sabha-rahul-gandhi-said-he-did-not-even-pay-tribute-to-those-who-lost-their-lives-there/">लोकसभामें पीएम मोदी की महाकुंभ स्पीच पर राहुल गांधी ने कहा, वहां जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment