Search

रांची का जयप्रकाश नगर: 8 साल पहले सूख गई बोरिंग, पानी के लिए जद्दोजहद करते लोग

जयंतेय विकास Ranchi: राजधानी रांची में मानसून की दस्तक के बाद भी कई इलाकों में पानी के लिए लोग तरस रहे हैं. पहाड़ी मंदिर के सटे हुए जयप्रकाश नगर में पानी का भारी किल्लत है. वार्ड 29 के इस मोहल्ले में लगभग 1000 लोगों रहते हैं. जयप्रकाश नगर के निवासियों का कहना है कि 8 साल पहले सभी घरों की बोरिंग सूख चुकी है. रांची नगर निगम इसके बाद बोरिंग नहीं कराया. सप्लाई का कनेक्शन होने के बावजूद पानी नहीं आता है. 5 बजे सुबह से ही लोग पानी के जद्दोजहद करते है. अगल-बगल के इलाकों से साइकिल पर पानी ढोकर लाना पड़ता है. टैंकर आते ही लोग खाना-पीना छोड़कर बाल्टी लेकर दौड़ पड़ते हैं. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-security-system-of-the-city-will-remain-tight-on-bakrid-one-and-a-half-thousand-policemen-will-be-deployed/">जमशेदपुर:

बकरीद पर चाक चौबंद रहेगी शहर की सुरक्षा व्यवस्था, डेढ़ हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

ऊंचाई के कारण सप्लाई का पानी नहीं आता

जयप्रकाश नगर के रहने वाले संजय दुबे ने बताया कि सप्लाई पानी का कनेक्शन है, मगर इलाका ऊंचा होने के कारण सप्लाई का पानी नहीं चढ़ पाता है. 8 साल पहले मोहल्ले के सभी घरों की बोरिंग सूख गए. मगर नगर निगम ने बोरिंग नहीं कराया. लोग पानी के लिए पूरी तरह से निगम के टैंकर पर आश्रित है. दूर-दराज इलाकों से साइकिल पर ढोकर पानी लाना लोगों की मजबूरी है. वही अनिता देवी ने बताया कि उनके मोहल्ले में सबसे बड़ी समस्या पानी की है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/pppp2.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

बारिश के पानी को सहेजते हैं लोग

वहीं दिलीप ठाकुर ने बताया कि पानी की इतनी किल्लत है कि वे लोग छत से टपकने वाले बारिश के पानी को भी जमा करके उपयोग करते हैं. 5 बजे सुबह से ही दूर-दूर मोहल्ले से पानी भर के लाना पड़ता है. जबकि विनोद का कहना है कि पानी के साथ-साथ मोहल्ले में नाली की भी समस्या है. निगर निगम महीने दो महीने नाली की सफाई करवाती है. कई कई दिनों तक नाली जाम ही रहता है. इसे भी पढ़ें-कन्हैया">https://lagatar.in/kanhaiya-singh-murder-case-daughter-and-lover-hatched-a-conspiracy-11-arrested-including-shooter/">कन्हैया

सिंह हत्याकांड: बेटी व प्रेमी ने रची थी साजिश, शूटर समेत 11 गिरफ्तार

क्या कहना है वार्ड पार्षद का ?

वार्ड पार्षद सोनी प्रवीण ने बताया कि खादगढ़ा और पहाड़ी मंदिर के पास दो जल मीनार बनाई जा रही है. इससे आसपास के लोगों की पानी की समस्या दूर होगी. जहां भी पानी की समस्या हो रही है वहां टैंकर से पानी भेजा जा रहा है. अभी हमारे पास बोरिंग कराने का फंड नहीं है, जैसे ही फंड आएगा जयप्रकाश नगर में बोरिंग कराई जायेगी. वहीं डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि इलाके में एक जगह 2 दिन पहले ही बोरिंग देने का काम किया गया है. जयप्रकाश नगर में भी जल्दी बोरिंग दिया जाएगा.  पानी की समस्या जल्द दूर होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp