Ranchi: कोतवाली थाना कोरोना से बचाओ के लिए लोगों में जागरूक कर रहा है. पुलिस पदाधिकारी और जवान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सैनिटाइजर उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं. कोरोना के लक्षण पाए जाने पर डॉक्टर के पास जाकर जांच करवाने की सलाह भी दे रहे हैं.थाना परिसर में साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है.थाने में सैनिटाइजर, मास्क आदि उपयोग में आने वाली वस्तुओं का स्टॉक है जो पुलिसकर्मियों को उपयोग के लिए दिया जाता है. थाना में कार्यरत पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों में सर्दी, खांसी, बुखार या कोरोना के लक्षण अभी तक नहीं हैं. ना ही कोई कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं.
इसे भी पढ़ें-तीन प्रमुख उग्रवादी संगठनों के सुप्रीमो को पकड़ने या मार गिराने में सफल नहीं हो पा रही झारखंड पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया
कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. सैनिटाइजर और मास्क थाना में उपलब्ध हैं. हम थाना परिसर में साफ सफाई पर भी ध्यान रख रहे हैं. आने जाने वाले लोगों से मास्क उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-गढ़वा : मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा- थाना प्रभारी लालजी यादव के परिजनों को मिलेगा न्याय
[wpse_comments_template]