Ranchi : रामनवमी या महावीर जंयती कल 6 अप्रैल को हर्षोल्लास से मनाया जायेगा. इस दिन मंदिरों से लेकर घरों तक महावीरी पताका (झंडा) लगाया जायेगा. महावीर जंयती को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. बाजार सज-धज कर तैयार हो गया है. रांची के अपर बाजार, पिस्कामोड़, अल्बर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, मोरहाबादी, लालपुर समेत अन्य स्थानों के दुकान महावीरी झंडे से पट गये हैं. दुकानों में छोटे से बड़े हर साइज के झंडे उपलब्ध हैं. वहीं झंडे को लगाने के लिए बांस भी बिक रहे हैं. बाजार में परंपरागत हथियार (तलवार, भुजाली, फरसा, चाकू, गुप्ती) भी बिक रहे हैं. बाजारों में चौकी लगाकर दुकानदार पूजन सामग्रियां भी बेच रहे हैं. महावीरी झंडों और पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ भी उमड़ रही है. सुबह से लेकर देर रात तक लोग दुकानों में खरीदारी करने आ रहे हैं.
बाजार में उपलब्ध सामान और कीमत
- - तलवार : 200-300 रुपये (सबसे छोटा)
- - स्टील तलवार : 1600 रुपये
- - फरसा : 350-450 रुपये
- - डंडा : 40-50 रुपये
- - भाला : 70 रुपये
- - चाकू : 100-120 रुपये
- - भुजाली (स्टील वाली) : 90 रुपये
- - महावीरी झंडा (51 मीटर) : 13500 रुपये
- - महावीरी झंडा (सबसे छोटा) : 30 रुपये
- - महावीरी झंडा (मीडियम साइज) : 50-150 रुपये
- - बांस (साइज के अनुसार) : 10 रुपये, 50 रुपये,100 रुपये
रामनवमी की तैयारी युद्धस्तर पर जारी
महावीर जयंती की तैयारी में मुस्लिम समुदाय के लोग भी सक्रिय रूप से शामिल हैं, जो महावीर झंडे बनाने और बेचने का काम कर रहे हैं. मुहम्मद आसिफ, सदाम, हसन, इंतयाज, अकरम सहित कई व्यवसायी हैं, जो करीब 30-35 सालों से महावीरी झंडा बना रहे हैं. रामनवमी के पर्व को भव्य बनाने के लिए क्षेत्र के महावीरी मंदिरों की रंगाई-पुताई और साफ-सफाई का काम जोर-शोर से चल रहा है. समिति के सदस्य अखाड़ा शोभा यात्रा की तैयारी में जुटे हैं. शहर की मुख्य सड़कों से लेकर विभिन्न वार्डों तक भगवा झंडे और भगवान श्री राम के चित्र लगाये जा रहे हैं, जिससे पूरा शहर भगवामय हो गया है. प्रशासन भी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तत्पर है. प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गयी है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. वहीं, नगर निगम भी युद्धस्तर पर शहर की साफ-सफाई में जुटी हुई है, ताकि राजधानी की सुंदरता में चार चांद लग सकें.
Leave a Comment