Search

रांची के मैकलुस्कीगंज पत्नी व दो बच्चों का हत्यारा बाप गिरफ्तार

Ranchi: जिले के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धूप बस्ती में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रवि लोहरा नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी रवि लोहरा को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने बाद रवि लोहरा ने पुलिस को बताया कि वह राज मिस्त्री का कार्य करने गढ़वा गया था, एक सप्ताह पहले घर आया था. अभियुक्त के भाईयों के साथ बंटवारा में घर क्षतिग्रस्त हो गया था. जिससे अपने ससुराल धमधमिया में एक वर्ष से अपने परिवार के साथ में रह रहा था. बताया कि वह अपनी पत्नी रेणु देवी से घर चलने के लिए और घर पर हीं झोपड़ी बनाकर रहने के लिए बोलता था, तो उनकी पत्नी रेणु देवी जाने से इंकार करती थी, जो इन्हें स्वीकार नहीं था. इसी कारण ये योजना बनाये कि अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या कर देंगे और स्वयं भी आत्महत्या कर लेंगे. इसी योजना के तहत अभियुक्त रवि लोहरा ने घटना को अंजाम दिया. इसे भी पढ़ें -सरना">https://lagatar.in/jmms-protest-demanding-sarna-dharma-code-said-we-did-not-get-the-state-as-charity/">सरना

धर्म कोड की मांग पर झामुमो का प्रदर्शन, कहा – राज्य हमलोगों को खैरात में नहीं मिला

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp