Search

CM हेमंत सोरेन से रांची के नए एसएसपी राकेश रंजन ने की मुलाकात

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार कांके रोड रांची मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रांची के नये एसएसपी राकेश रंजन ने मुलाकात की. इसके अलावा सीएम से सिटी एसपी पारस राणा और ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने भी मुलाकात की. सीएम से यह एसएसपी की शिष्टाचार भेंट थी. 


इससे पहले राकेश रंजन की पोस्टिंग चाईबासा एसपी के तौर पर थी. बता दें कि बीते 19 सितंबर को सरकार ने राज्य के कई आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया था. जिसके बाद राकेश रंजन रांची के नए एसएसपी बनाए गए.

https://lagatar.in/videos/pant-out-of-west-indies-series-womens-team-fined-mandhana-creates-history-live-continuous-news

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp