Ranchi: नवनियुक्त डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. राज्यपाल से उन्होंने राजभवन में और मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों के साथ यह उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी. बता दें कि बीते शनिवार को कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर राहुल कुमार सिन्हा को रांची का नया डीसी नियुक्त किया है. सोमवार को नये डीसी ने पदभार ग्रहण किया. उन्हें यह पदभार पूर्व डीसी छवि रंजन ने सौंपा. छवि रंजन को समाज कल्याण का निदेशक बनाया गया है. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-the-city-lit-up-with-lamps-on-the-eve-of-pm-modis-arrival/">देवघर
: पीएम मोदी के आगमन की पूर्व संध्या पर दीयों से जगमगाया शहर wpse_comments_template]
राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिले रांची के नवनियुक्त डीसी

Leave a Comment