Ranchi : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में रांची के बच्चों ने अपना परचम लहराया है. रांची की रहने वाली संस्कृति पाठक ने CLAT में 34 वां रैंक प्राप्त किया है. उसे कुल 97.5 अंक मिले हैं. रांची के ही प्रभव सानू को 183 वां रैंक हासिल हुआ है. सुनीत सनुराग ने 53वां रैंक लाया है. बता दें कि CLAT की परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को हुई थी. इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के 27 नेशनल लॉ स्कूल में एडमिशन होता है. इस साल लॉ में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले करीब 1 लाख अभ्यर्थियों ने CLAT परीक्षा का फॉर्म भरा था.


