Ranchi: शहर के विकास की योजनाएं जहां से बनती और लागू होती हैं, वही विकास भवन खुद बदहाली की तस्वीर पेश कर रहा है. यह सरकारी इमारत मरम्मत और देखभाल के अभाव में कभी भी बड़ा हादसे का शिकार हो सकती है, लेकिन प्रशासन की ओर से इसे दुरुस्त करने की कोई पहल अब तक नहीं हुई है.
जर्जर इमारत, नीचे पार्किंग और बगल में कैंटीन-हर दिन मंडराता है खतरा
विकास भवन की दीवारें दरक रही हैं. छत से प्लास्टर और सीमेंट के टुकड़े झड़ रहे हैं. इमारत का ढांचा कमजोर पड़ता जा रहा है, लेकिन इसके नीचे दैनिक रूप से वाहनों की पार्किंग होती है. इसके अलावा, भवन के ठीक बगल में एक कैंटीन भी है, जहां सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और आम लोग बड़ी संख्या में आते-जाते हैं. ऐसे में, कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई, तो यह सरकारी लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बन जाएगा.
DDC कार्यालय भी इसी भवन में, फिर भी मरम्मत की सुध नहीं
सबसे हैरानी की बात यह है कि इसी भवन में डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर (DDC) का कार्यालय स्थित है. प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र होने के बावजूद, इस इमारत की बदहाली पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. आए दिन भवन के अलग-अलग हिस्सों से प्लास्टर और सीमेंट गिरने की शिकायतें आती हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
सरकारी भवनों की मरम्मत पर क्यों नहीं दिया जाता ध्यान?
रांची में कई सरकारी भवन वर्षों से देखभाल के अभाव में जर्जर होते जा रहे हैं. विकास भवन भी उसी लापरवाही का शिकार हो चुका है. सरकारी कार्यालयों में हजारों की संख्या में कर्मचारी और आम लोग आते-जाते हैं, लेकिन इन इमारतों की मरम्मत और रखरखाव पर प्रशासन का ध्यान नहीं जाता. सवाल उठता है कि जब सरकारी भवनों की यह स्थिति है, तो शहर के अन्य बुनियादी ढांचे की हालत क्या होगी?
समय रहते मरम्मत नहीं, तो बढ़ सकता है खतरा
भवन की हालात देखकर ऐसा लगता है कि अगर जल्द ही इस भवन की मरम्मत नहीं कराई गई, तो इसका ढांचा और कमजोर हो सकता है. इससे न सिर्फ सरकारी कर्मचारियों, बल्कि यहां आने वाले आम लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है. प्रशासन को चाहिए कि इस ओर गंभीरता से ध्यान दे और तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराए, ताकि किसी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके.
इसे भी पढ़ें – कैबिनेट बैठक में छंटनी को लेकर मार्को और मस्क में तीखी बहस, डोनाल्ड ट्रंप ने साधी चुप्पी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3