Search

रांची के युवाओं को मिलेगा स्टार्टअप का मौका,ऐसें करें अप्लाई

Ranchi: रांची में अब स्टार्टअप शुरू करना और आसान हो गया है. जिले के 100 होनहार युवाओं को उनकी काबिलियत के हिसाब से ट्रेनिंग, फंडिंग और पूरा सपोर्ट मिलेगा. इस पहल का नाम है Potential Entrepreneurship Programme, जिसे आज उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने लॉन्च किया. इस प्रोग्राम का मकसद है कि रांची के लोकल टैलेंट को पहचानकर उन्हें बिजनेस की दुनिया में आगे बढ़ाया जाए. इसके तहत युवाओं को न सिर्फ ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से सलाह, बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे और जरूरी संसाधन भी दिए जाएंगे. इसे भी पढ़ें -बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-marandi-taunts-jharkhand-governments-operation-jungle-loot/">बाबूलाल

मरांडी का तंज, झारखंड सरकार का “ऑपरेशन जंगल लूट”
जानें क्या-क्या मिलेगा इस प्रोग्राम में?
एक्सपर्ट लोगों से गाइडेंस और इनक्यूबेशन जरूरत के हिसाब से स्किल ट्रेनिंग अच्छे आइडिया वाले स्टार्टअप्स को फंडिंग काम करने की जगह इन्वेस्टर्स और दूसरे उद्यमियों से जुड़ने का मौका
कैसे करें अप्लाई?
इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए ranchi.nic.in">http://ranchi.nic.in">ranchi.nic.in

वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. या सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी अप्लाई किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/preparations-for-implementing-pesa-act-in-jharkhand-in-full-swing-one-day-workshop-concluded/">झारखंड

में पेसा एक्ट लागू करने की तैयारियां तेज,एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp