Ranchi : रांचीस्पीक (RanchiSpeak) के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आज CRC न्यू पुलिस लाइन, रांची में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ अपने विचारों और प्रतिभा को प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम का मूल्यांकन निर्णायक मंडल ने किया, जिसमें अमित महतो (मध्य विद्यालय, करमटोली), शालिनी कुमारी (मध्य विद्यालय, पहाड़ी बालिका), मंजू कुमारी (मध्य विद्यालय, नवीन आरक्षी) शामिल थे. निर्णायकों ने निष्पक्ष और निर्णय देकर प्रतियोगिता को सफल बनाया.
प्रतियोगिता के परिणाम
कक्षा 6 से 8 वर्ग
प्रथम स्थान – सोनाक्षी (म.वि. नवीन आरक्षी)
द्वितीय स्थान – खुशी कुमारी (म.वि. बालक, पहाड़ीटोला)
तृतीय स्थान – सरस्वती कुमारी (कन्या म.वि. पहाड़ीटोला)
कक्षा 1 से 5 वर्ग
प्रथम स्थान – स्वाति कुमारी (म.वि. नवीन आरक्षी)
द्वितीय स्थान – आकांक्षा विश्वकर्मा (कन्या म.वि. पहाड़ीटोला)
तृतीय स्थान – परी कुमारी (म.वि. बालक, पहाड़ीटोला)
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें भाषण कला में प्रवीण बनाती है. उन्हे रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए प्रेरित करती है.
रांचीस्पीक का उद्देश्य है कि बच्चों को अपनी सोच और अभिव्यक्ति की ताकत देने का मौका लगातार मिलता रहे. कार्यक्रम में ब्लॉक नोडल अधिकारी भूपेश श्रीवास्तव और CRP रीना कुमारी भी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment