Search

हर बच्चे को बोलने का मंच देगा RanchiSpeaks: जिला शिक्षा अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक

Ranchi : सरकारी स्कूलों के बच्चों की बोलने की कला और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए शुरू किए गए RanchiSpeaks कार्यक्रम पर आज एक अहम बैठक हुई. यह समीक्षा बैठक जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) बादल राज की अगुवाई में आयोजित की गई, जिसमें सभी नोडल शिक्षक शामिल हुए.

बैठक में यह जाना गया कि स्कूलों में यह कार्यक्रम कैसे चल रहा है और आगे इसे और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है. DSE बादल राज ने सभी शिक्षकों से स्कूलों में बच्चों की भागीदारी की जानकारी ली और कई जरूरी सुझाव भी दिए.

DSE बादल राज ने क्या कहा?

हर बच्चे को बोलने का मौका मिले, चाहे वह मंच पर आने से डरता हो.
बच्चे अपने शब्दों में बात करें, सिर्फ रटी हुई बातें न बोलें.
मां-बाप भी बच्चों को घर पर बोलने की प्रैक्टिस कराएं, चाहे रिकॉर्डिंग के जरिए या दर्पण के सामने.
जो बच्चे अच्छा बोलते हैं उन्हें प्रार्थना सभा में मंच दिया जाए, बाकी को क्लास में मौका मिले.
बच्चों को बोलने के बाद उनकी प्रस्तुति पर टीचर्स और बच्चे मिलकर राय दें, ताकि वे और निखरें.
बोलने की कला को निखारने के 6 फॉर्मूले भी दिए

1. बच्चों का आत्मविश्वास और तरीका
2. आंखों से संपर्क
3. हाव-भाव यानी बॉडी लैंग्वेज
4. बोलने की रफ्तार
5. आवाज का उतार-चढ़ाव
6. सही उच्चारण

DSE बादल राज ने कहा कि RanchiSpeaks बच्चों की सुनने, बोलने, पढ़ने और लिखने – इन चारों भाषाई स्किल्स को सुधारने का शानदार तरीका है.

Follow us on WhatsApp