Lagatar desk : एक्टर रणदीप हुड्डा आज 29 नवंबर को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया कि वह और उनकी पत्नी लिन लैशराम जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.
पोस्ट में क्या शेयर किया रणदीप ने
रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.शेयर किए तस्वीर में कपल जंगल में अलाव के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं और मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते नजर आते हैं.कैप्शन में रणदीप ने लिखा-प्यार और रोमांच के दो साल… और अब नन्हा मुन्ना आने वाला है.इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी लगाया.पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और फैंस उन्हें बधाइयां देने लगे.
कौन हैं रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लैशराम?
रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर 2023 को अभिनेत्री लिन लैशराम से शादी की थी.दोनों ने मणिपुर की पारंपरिक मैतेई रीति-रिवाज से इम्फाल में विवाह किया था, जिसके बाद मुंबई में रिसेप्शन आयोजित किया गया था.लिन लैशराम अभिनेत्री, मॉडल और बिजनेसवुमन हैं उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था
फिल्म ‘मैरी कॉम’ में भी अहम भूमिका निभाई
रणदीप हुड्डा का वर्कफ्रंट रणदीप को आखिरी बार सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’ (2025) में देखा गया था, जिसमें उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था.जल्द ही वह अंग्रेज़ी फिल्म ‘मैचबॉक्स’ में नजर आएंगे, जो 2026 में रिलीज़ होने वाली है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment