Mumbai: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रणधीर कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. रणधीर कपूर को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल रणधीर कपूर ने परेशानी महसूस होने के बाद अपना कोविड टेस्ट कराया था. जैसी ही उन्हें पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली तो वे अस्पताल में एडमिट हो गये. हालांकि उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि रणधीर कपूर की हालत अभी स्टेबल है.
इससे पहले कोरोना के पहले लहर के दौरान ही रणधीर कपूर के छोटे भाई ऋषि कपूर का निधन हो गया था. ऋषि कपूर को कैंसर था और उनका इलाज भी चल रहा था. पहले तो उनकी स्थिती में सुधार हुआ था. लेकिन इलाज के बाद घर वापसी के बाद से ही तबियत खराब रहने लगी थी और उनका निधन हो गया. जबकि रणधीर के दूसरे भाई राजीव कपूर का निधन इसी साल फरवरी में हुआ. राजीव कपूर 58 साल के थे और दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ. रणधीर की बड़ी बहन ऋतु नंदा भी साल 2020 में परिवार का साथ छोड़ गयी थीं. अब कपूर खानदान के तीसरे जेनरेशन में रणधीर और रीमा जैन हैं. लेकिन रणधीर के बीमार होने से अब करीना और करिश्मा की चिंता बढ़ गई है.
1971 में की थी करियर की शुरूआत
यहां बता दें कि रणधीर कपूर ने कई फिल्मों में काम किया. करियर की शुरूआत उन्होंने साल 1971 में आयी फिल्म कल आज और कल से की थी. इस फिल्म में रणधीर ने पिता और दादा पृथ्वी राज कपूर संग काम किया था. वहीं 70 के दशक में रणधीर कपूर ने फिल्म जवानी दीवानी, रामपुर का लक्ष्मण और चाचा भतीजा में काम किया था. इन फिल्मों में काम करने के बाद रणधीर ने पिता के अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा किया था. रणधीर कपूर ने ही फिल्म हिना का डायरेक्शन किया था. हालांकि एक्टिंग से थोड़ा उन्होंने दूरी बना ली थी. लेकिन साल 2014 में फिल्म हाउसफुल में रणधीर आखिरी बार अभिनय करते नजर आये थे.
Leave a Comment