Search

रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'मर्दानी 3 की रिलीज डेट आउट, शेयर किया पोस्ट

Lagatsrdesk : एक्ट्रेस रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म `मर्दानी 3 रिलीज को तैयार है .हाल ही में  मेकर्सने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. जो 27 फरवरी 2026  को सिनेमाघरों में रिलीज होगी .
https://www.instagram.com/p/DIsmprYSlXM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DIsmprYSlXM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

"> फिल्म में रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी, जो एक निडर पुलिस अधिकारी है. यशराज फिल्म्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है.`मर्दानी` फ्रेंचाइज़ी की यह तीसरी किस्त है.   शेयर किए पोस्टर  रानी मुखर्जी काले रंग की शर्ट और नीली जींस पहने हाथों में बंदूक ताने  काफी इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- “मर्दानी 3 के लिए उल्टी गिनती शुरू. होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी, क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.   सात साल बाद लौटेगी मर्दानी’: ‘मर्दानी 3’ रानी मुखर्जी की साल 2014 में आई ‘मर्दानी’ की तीसरी कड़ी है. इससे पहले 2019 में ‘मर्दानी 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

मर्दानी 3 को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट और आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में रानी मुखर्जी लीड रोल में हैं. वहीं बाकी की स्टारकास्ट का अभी खुलासा नहीं किया गया है.

रानी मुखर्जी की दोनों फिल्मों की कहानी बेहतरीन थी. इसके डायरेक्शन से लेकर, रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस और इसके स्टोरी आइडिया तक सबकुछ सराहनीय था. अब फिल्म में आखिर नया क्या है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp