Ranchi : जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में एलीट ग्रुप सी के झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबले के पहले दिन झारखंड की टीम 103 रनों पर ढ़ेर हो गयी. वहीं छत्तीसगढ़ की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए. मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम 103 रनों पर सिमट गयी. झारखंड की ओर से कुमार सूरज ने सर्वाधिक 19 रन बनाए, जबकि सौरभ तिवारी और अनुकूल रॉय ने 13-13 रनों का योगदान किया. वहीं छत्तीसगढ़ के रवि किरण ने अपनी टीम के लिए 5 विकेट चटकाए. जबकि पंकज राव ने 3 और वासुदेव बरेठ ने 2 विकेट लिए. जिसके बाद छत्तीसगढ़ की टीम बल्लेबाजी करने उतरी. छत्तीसगढ़ की ओर से अविनाश ढालीवाल ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 46 रन बनाए, जबकि अमनदीप खरे ने 14 रन बनाए. वहीं झारखंड के आशिश कुमार और विकास सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि शहबाज नदीम ने 2 विकेट लिए. इसे भी पढ़ें – सालखन">https://lagatar.in/salkhan-should-go-to-odisha-and-do-politics-tribals-and-jains-have-been-worshiping-together-in-parasnath-for-centuries-minister-jagarnath-mahato/">सालखन
ओड़िशा जाकर राजनीति करें, पारसनाथ में आदिवासी व जैनी सदियों से मिलजुलकर पूजा करते आए हैं : मंत्री जगरनाथ महतो [wpse_comments_template]
रणजी ट्रॉफी : 103 रन पर सिमटा झारखंड, गेंदबाजों ने करायी वापसी

Leave a Comment