Search

रणजी ट्रॉफी :10 जनवरी को छत्तीसगढ़ से झारखंड की टक्कर, कीनन स्टेडियम में मैच

Ranchi: रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी के तहत छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड की टक्कर 10 जनवरी को होगी. जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. पहले ये मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में होना था. लेकिन न्यूजीलैंड के भारत दौरे के कारण दूसरा वनडे इसी स्टेडियम में खेला जाना है. इसे पढ़ें- रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-meeting-on-prime-ministers-plan-line-of-development-will-be-drawn-four-news-including-fourth-day-of-table-tennis-tournament/">रामगढ़

: प्रधानमंत्री योजना पर बैठक, विकास की लकीर खींची जाएगी, टेबल टेनिस टूर्नामेंट का चौथा दिन समेत चार खबरें
जानकारी के मुताबिक, यही कारण है की छत्तीसगढ़ और झारखंड का मैच जमशेदपुर के कीनन में शिफ्ट किया जा रहा है. शनिवार को छत्तीसगढ़ की टीम की रांची पहुंचेगी. बता दें रणजी ट्रॉफी के इस संस्करण में झारखंड ने दो मुकाबले कीनन स्टेडियम में खेले हैं. जिसमें गोवा के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा था तो वहीं सर्विसेज के खिलाफ 9 विकेट से जीत मिली थी. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-give-chance-to-others-instead-of-inactive-members-in-bjp-organization-arvind/">धनबाद

: भाजपा संगठन में निष्क्रिय सदस्यों की जगह दूसरों को दें मौका- अरविंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp