Kolkata : झारखंड ने रणजी ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल के मैच में प्लेट ग्रुप टॉपर नगालैंड के विरुद्ध शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीसरे दिन 800 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.यह स्कोर शाहबाज नदीम और राहुल शुक्ला की दसवें विकेट की साझेदारी में बना है. इस स्कोर के साथ झारखंड ने रणजी ट्रॉफी में न सिर्फ अपना रिकॉर्ड विशाल स्कोर बनाया बल्कि रणजी ट्रॉफी के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का श्रेय भी हासिल कर लिया. झारखंड के बल्लेबाजों ने नगालैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्री-क्वार्टर फाइनल में सोमवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में यह करिश्मा किया. इसे भी पढ़ें-लड़ाई">https://lagatar.in/israel-to-mediate-between-russia-and-ukraine-to-stop-fighting/">लड़ाई
रोकने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच इजरायल करेगा मध्यस्थता झारखंड की इस विशाल पारी में 17 वर्षीय विकेटकीपर कुमार कुशाग्र के 266 और विराट सिंह के शतक (107) का सराहनीय योगदान रहा. अनुभवी अनुकूल रॉय और कुमार सूरज ने भी अर्धशतकीय पारी का योगदान दिया. लेकिन पारी का सबसे बड़ा कमाल स्पिनर शाहबाज नदीम और तेज गेंदबाज राहुल शुक्ला की दसवें विकेट की 191 रनों की साझेदारी रही जिसकी बदौलत झारखंड की टीम इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. इसे भी पढ़ें-पटमदा">https://lagatar.in/patmada-peace-committee-meeting-held-on-holi-and-shab-e-barat-in-kamalpur-police-station/">पटमदा
: कमलपुर थाना में होली और शब-ए-बारात पर शांति समिति की बैठक आयोजित नदीम ने 177 रनों की विशाल पारी खेली और आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. नदीम ने अपना दूसरा प्रथम श्रेणी शतक बनाया है. झारखंड का स्कोर जब 689 रन था तब नदीम और राहुल शुक्ला आखिरी जोड़ी के रूप में विकेट पर थी. दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक झारखंड का स्कोर स्कोर 769/9 था. इस जोड़ी ने सोमवार को इससे आगे खेलना शुरू किया और आज के पहले सत्र में नगालैंड के विरुद्ध 880 बना लिये. झारखंड की पहली पारी 880 रनों पर समाप्त हुई, लेकिन तब तक नदीम और शुक्ला झारखंड के स्कोर में आखिरी विकेट के लिए 191 रन जोड़ चुके थे. झारखंड की टीम साल 2004-05 से रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. इससे पहले साल 2015 में झारखंड ने हैदराबाद के खिलाफ 556 रनों का स्कोर बनाया था, जो इस टूर्नामेंट में झारखंड का सर्वोच्च स्कोर था. [wpse_comments_template]
Ranji Trophy: झारखंड ने बनाया चौथा विशाल स्कोर, नगालैंड के खिलाफ शाहबाज नदीम और राहुल शुक्ला की शानदार पारी

Leave a Comment