Ranchi: शोतोकान कराटे की जापानी संस्था निहोन शोतोकान कराटे-डो फुरिन्काजान ने राज्य के वरिष्ठ कराटे मास्टर और आईआईटी धनबाद के कराटे कोच रंजीत केसरी को ब्लैक बेल्ट की 8वीं डिग्री प्रदान की. चार दशक से अधिक समय से कराटे में अभ्यासरत केसरी ने 1988 में ब्लैक बेल्ट की पहली डिग्री शोदान प्राप्त की थी और तब से वे नियमित रूप से युवाओं को इस कला का प्रशिक्षण देते आ रहे हैं. रंजीत केसरी द्वारा प्रशिक्षित सैकड़ों कराटे खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं. कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन (केआईओ) द्वारा प्रमाणित संस्था इंटरनेशनल शोतोकान कराटे-डो क्योकाई के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रंजीत केसरी वर्ष 2016 से जापान के इंटरनेशनल कराटे मास्टर्स एसोसिएशन के आधिकारिक सदस्य भी हैं. उनकी वर्षों की कड़ी मेहनत, तकनीकों और क्षमताओं का मूल्यांकन करने के बाद उन्हें निहोन शोतोकान कराटे-डो फुरिन्काज़ान के प्रमुख शिहान मासाहिरो मोटोमुरा द्वारा 8वीं डिग्री (हचिदान) से सम्मानित किया गया है.
इसे भी पढ़ें – ताइक्वांडो इंस्ट्रक्टर व डॉन पुम एग्जामिनर कोर्स का हुआ उद्घाटन
इन लोगों ने दी बधाई
केसरी की इस उपलब्धि पर झारखंड ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष सह स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सीईओ केके सिंह, अध्यक्ष मानस सिन्हा के अलावा संजय प्रसाद, पंकज सिंह, उदय कुमार, गुलजार राजा, साधन चंद्र लोहार, इबरार कुरैशी, राजेश सिंह, शेख नसीमुद्दीन, मो इस्लाम, मनोज शर्मा सहित झारखंड के अन्य वरीय कराटेकारों ने बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें – बोले राकेश टिकैत, 26 जनवरी को ट्रैक्टर संसद की ओर घुमा देते तो बांग्लादेश की तरह काम निपट जाता…
[wpse_comments_template]