Search

हम के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रंजीत कुमार फतुहा से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, 16 को करेंगे नामांकन

  • शिक्षा-स्वास्थ्य को देंगे प्राथमिकता

Patna : पूर्व राष्ट्रीय सचिव (हम) रंजीत कुमार उर्फ रंजीत चंद्रवंशी राजधानी से सटे फतुहा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. वे 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे.  नामांकन दाखिल करने से पहले रंजीत कुमार ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की.  

 

राजनीति जनता की सेवा का माध्यम

रंजीत कुमार ने बताया कि हम पार्टी छोड़ने के बाद लगातार क्षेत्र के लोगों से मिल रहे समर्थन और आग्रह के बाद उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि वे राजनीति को जनसेवा का माध्यम मानते हैं और उनका मुख्य फोकस शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं पर रहेगा.

 

रंजीत कुमार ने कहा कि वे फतुहा में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके द्वारा अब तक किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना जनता ने हमेशा की है.

 

वंचित, पिछड़े और अतिपिछड़े वर्गों की बनेंगे आवाज

रंजीत कुमार ने कहा कि उन्होंने हम को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है. अब वे जनता के भरोसे और समर्थन के साथ नए सफर पर निकल रहे हैं.  वे समाज के वंचित, पिछड़े और अतिपिछड़े वर्गों की आवाज बनकर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp