Ranchi: इंस्पेक्टर रंजीत प्रसाद को निलंबन मुक्त कर दिया गया. उन पर छेड़खाली मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था. रंजीत प्रसाद कोतवाली थाना के प्रभारी थे. इस मामले की जांच में उनके खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई. जिसके बाद उन्हें निलंबन मुक्त कर दिया गया. डीआइजी अनुप बिरथरे के आदेश के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें – साउथ">https://lagatar.in/major-accident-in-south-korea-179-passengers-died-due-to-plane-crash/">साउथ
कोरिया में बड़ा हादसा : लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश, 179 यात्रियों की मौत
इंस्पेक्टर रंजीत प्रसाद निलंबन मुक्त, छेड़खानी मामले में लापरवाही का था आरोप

Leave a Comment