Garhwa : रंका कला पंचायत के मुखिया सविता देवी ने बढ़ती ठंड को देखते हुए अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है. आग ताप रहे लोगों ने मुखिया के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि मुखिया ने पुण्य का काम किया है. कहा कि ठंड में कोहरा और धूंध के कारण कनकनी बढ़ गयी है. ऐसे में चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था होने से लोगों को ठंड से थोड़ाी राहत मिलेगी. मुखिया को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद देने वालों में छोटू कुमार रवि, पप्पू कुमार रवि, मोनू सिन्हा, टेनी भुइयां, वचन राम, लखन, नूतन भुईयां, तुलसीराम, विजय राम सहित कई लोग शामिल हैं.
Leave a Reply