Ranka, Garhwa: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रंका प्रखंड के ग्राम रंकाखुर्द बूथ नंबर 365 पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला बनाई गई. झारखंड राज्य आजिविका मिशन के वीरेंद्र कुमार की अगुवाई में समूह की दीदियों के साथ मानव श्रृंखला बनाई. साथ ही मतदाता शपथ दिलाई गई. साथ ही गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान के प्रेरित किया गया. मौके पर मतदातओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी. मतदान के फायदे बताये गये. कार्यक्रम में एलएच बीआरपी सत्येंद्र कुमार, एसबीएम रंका कॉर्डिनेटर रशीदा खातून, समाजसेवी अमरेंद्र कुमार, बीएलओ कलावती देवी सक्रिय महिला आशा देवी, जलसहिया और काफी संख्या में समूह की महिलाएं मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें-प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा, उनके चुनावी भाषणों में खोखली बातें होती हैं
[wpse_comments_template]