- झारखंड का सर्वश्रेष्ठ थाना बना
Ranchi : भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी 'रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशन 2025' वार्षिक रिपोर्ट में सरायकेला जिले के चौका थाने को पूरे भारतवर्ष में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. इसी के साथ चौका थाना को झारखंड का सर्वश्रेष्ठ थाना होने का गौरव भी प्राप्त हुआ है.
देशभर के 18,000 से ज्यादा थानों में चौथा स्थान
गृह मंत्रालय हर साल देशभर के पुलिस थानों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के बाद प्रतिष्ठित रैंकिंग रिपोर्ट जारी करता है. यह रैंकिंग DGsP/IGsP कॉन्फ्रेंस में घोषित की जाती है, जिसमें देश के शीर्ष 10 थानों का चयन किया जाता है. चौका थाना ने देशभर के 18,000 से भी अधिक थानों को पीछे छोड़ते हुए यह शानदार मुकाम हासिल किया है.
मूल्यांकन के कड़े मानक
वर्ष 2025 की रैंकिंग के लिए एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर ग्राउंड सर्वेक्षण किया गया. इन मानकों में अपराध नियंत्रण व डेटाबेस, सामाजिक संवेदनशीलता, बुनियादी ढांचा व तकनीक और नागरिक केंद्रित पुलिसिंग शामिल थे. इन सभी कड़े मानकों पर चौका थाना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है.

Leave a Comment