Lagatardesk : इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बीच रणवीर इल्लाहबादिया ने अपने पॉडकास्ट पर वापसी कर लिया है. हाल में रणवीर ने अपेन इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. इस वीडियो में यूट्यूबर ने अपने दर्द के साथ-साथ सपोटर्स का धन्यवाद किया है.शेयर किए वीडियो के दौरान, इलाहाबादिया ने उन समर्थकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया जो इस कठिन दौर में उनके साथ खड़े रहे.
View this post on Instagram
“>
उन्होनें कहा नमस्ते दोस्तों, सारें सपोर्टर्स को, सारे वेल विशर को थैंक्यू. आपके पॉजिटिव मैसेज ने मुझे और मेरे पूरे परिवार को बहुत ज्यादा हेल्प किया, क्योंकि ये फेज बहुत मुश्किल था. खुलेआम ये वाइलेंट्स, थ्रेट्स (धमकिया), इतना ज्यादा ऑनलाइन हेट, इतने सारे मीडिया आर्टिकल्स, इतना कुछ देखा .इन सब के बीच आपके डीएम ( डायरेक्ट मैसेज) ने हमें बहुत सपोर्ट किया. सभी एक्टर्स, क्रिकेटर्स, ब्यूरो, बिजनेसमैन उन सब को भी थैंक्यू.
वीडियो में अपनी गलती स्वीकार करते हुए इलाहाबादिया कहते हैं, आज मैं बस अपनी दिल की बातें आपके सामने पेश करूंगा. स्पेशली उन लोगों के लिए, जिन्होंने इतने सालों तक हमें हेल्प किया. पिछले 10 सालों में हर हफ्ते 2-3 वीडियो रिलीज किए हैं वो भी ब्रेक लिए बिना.
नए रणवीर को दें अपने दिल में जगह
अपनी वापसी को करियर के नए चरण की शुरूत मानते हुए रणवीर अल्लाहबादिया ने वीडियो के अंत में ‘नए रणवीर’ का वादा किया.उन्होंने कहा, “इस पूर्ण विराम के बाद, अब मैं एक नई कहानी लिखने का प्रयास कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि आप और मेरी पूरी टीम इस नई शुरूआत में मेरा समर्थन करेंगे और मेरी मदद करेंगे.
टीआरएस के इस फिरसे शुरू होने वाले चरण में, अब तक हमारा साथ देने वाले सभी लोगों से बस एक ही विनती है कि हो सके तो मेरे लिए अपने दिल में जगह बनाएं और मुझे एक और मौका दें उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि ‘द रणवीर शो’ देश में बदलाव को बढ़ावा देता रहेगा और संवाद के स्तर को और भी बढ़ाएगा
ऐसे शुरू हुआ विवाद
पिछले महीने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अश्लील जोक को लेकर उठे विवाद में रणवीर अल्लाहबादिया का नाम सामने आया था.जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए थे और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी.बाद में विवाद को बढ़ता देख रणवीर ने अपने किए के लिए माफी भी मांगी थी और उन्होंने कहा था कि मेरी टिप्पणी न केवल गलत थी, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं थी. कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है