https://www.instagram.com/reel/DH0RFz7Cde9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> उन्होनें कहा नमस्ते दोस्तों, सारें सपोर्टर्स को, सारे वेल विशर को थैंक्यू. आपके पॉजिटिव मैसेज ने मुझे और मेरे पूरे परिवार को बहुत ज्यादा हेल्प किया, क्योंकि ये फेज बहुत मुश्किल था. खुलेआम ये वाइलेंट्स, थ्रेट्स (धमकिया), इतना ज्यादा ऑनलाइन हेट, इतने सारे मीडिया आर्टिकल्स, इतना कुछ देखा .इन सब के बीच आपके डीएम ( डायरेक्ट मैसेज) ने हमें बहुत सपोर्ट किया. सभी एक्टर्स, क्रिकेटर्स, ब्यूरो, बिजनेसमैन उन सब को भी थैंक्यू. वीडियो में अपनी गलती स्वीकार करते हुए इलाहाबादिया कहते हैं, आज मैं बस अपनी दिल की बातें आपके सामने पेश करूंगा. स्पेशली उन लोगों के लिए, जिन्होंने इतने सालों तक हमें हेल्प किया. पिछले 10 सालों में हर हफ्ते 2-3 वीडियो रिलीज किए हैं वो भी ब्रेक लिए बिना.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

लेट्स टॉक' के साथ रणवीर इलाहाबादिया की पॉडकास्ट पर वापसी, शेयर किया वीडियो

Lagatardesk : इंडियाज गॉट लेटेंट` विवाद के बीच रणवीर इल्लाहबादिया ने अपने पॉडकास्ट पर वापसी कर लिया है. हाल में रणवीर ने अपेन इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. इस वीडियो में यूट्यूबर ने अपने दर्द के साथ-साथ सपोटर्स का धन्यवाद किया है.शेयर किए वीडियो के दौरान, इलाहाबादिया ने उन समर्थकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया जो इस कठिन दौर में उनके साथ खड़े रहे.
Leave a Comment