Search

रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को मिला समन,घर पहुंची मुंबई पुलिस

Lagatardesk : रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को आज कोर्ट ने समन भेजा है. मुंबई पुलिस ने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क कर मामले की जांच  में सहयोग करने का अनुरोध किया है. साथ ही उन्होंने दोनों को अपना-अपना पक्ष रखने को भी कहा है. समन मिलने के बाद मुंबई के वर्सोवा में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के घर के बाहर 5 पुलिस ऑफिसरों की टीम पहुंची है. रणवीर के घर के बाहर से कुछ फुटेज सामने आई है. वहीं, कुछ समय के बाद पुलिस की टीम को बीयरबाइसेप्स के घर से बाहर निकलते हुए देखा गया.

शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

पुलिस का यह दौरा इलाहाबादिया और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद हुआ है. इस मामले में काफी विरोध हो रहा है. साथ ही लोग कानूनी कार्रवाई और शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. सोमवार को एक वकील ने रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना (शो के होस्ट) और `इंडियाज गॉट लेटेंट` के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह शिकायत शो में प्रयोग किए गए अनुचित भाषा के विरोध में की गई है, जिसे कई दर्शकों ने आपत्तिजनक माना है. इससे पहले रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ असम की गुवाहाटी पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी. `इंडियाज गॉट लेटेंट` विवाद के बाद आशीष चंचलानी के वकील अपूर्वा भी मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची. जिस स्टूडियो में शो फिल्माया गया है, वह खार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp