Search

रणवीर ने ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड संग किया डांस, वीडियो वायरल

Lagatar desk : उदयपुर में हो रही नेत्रा मंटेना की ग्रैंड वेडिंग इन दिनों सुर्खियों में है. उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना और पद्मा मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शंस में बॉलीवुड के बड़े सितारे लगातार शिरकत कर रहे हैं और शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं.

 

 

रणवीर सिंह का ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड संग डांस वायरल


नेत्रा मंटेना की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों ने महफ़िल में चार चांद लगा दिए.इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहा रणवीर सिंह का धमाकेदार डांस, जिन्होंने न सिर्फ स्टेज पर आग लगा दी, बल्कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड के साथ ‘झुमका’ गाने पर मजेदार परफॉर्मेंस भी दी.

 

 यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.इसके अलावा रणवीर ने अपनी फिल्मों ‘सिम्बा’, ‘गली बॉय’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के हिट गानों पर धुआंधार डांस कर मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

 

 

हॉलीवुड और पॉलिटिकल फैमिली की मौजूदगी ने बढ़ाया ग्लैमर


इस हाई-प्रोफाइल वेडिंग में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शामिल हुए, जहां दोनों पारंपरिक भारतीय अंदाज़ में नजर आए.

 

 

जाह्नवी, शाहिद, वरुण की स्टनिंग परफॉर्मेंस -मेहमानों ने खूब सराहा


प्री-वेडिंग फंक्शंस में ,जाह्नवी कपूर,शाहिद कपूर,वरुण धवन ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी.शादी के फंक्शंस को करण जौहर और सोफी चौधरी ने होस्ट किया, जिनकी एंकरिंग ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी.सोशल मीडिया पर इन सभी सेलेब्स के डांस वीडियोज़ तेज़ी से वायरल हो रहे हैं.

 

 

23 नवंबर को होगी नेत्रा मंटेना की शाही शादी


नेत्रा मंटेना की शादी 23 नवंबर को उदयपुर में संपन्न होगी.इस खास मौके पर शामिल होने के लिए ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, और अन्य कई बड़े बॉलीवुड सितारे भी उदयपुर पहुंचने वाले हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp