Lagatar desk : एक्टर रणवीर सिंह कानूनी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ बंगलूरू में धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और कर्नाटक की पारंपरिक दैव्य परंपरा से जुड़ा हुआ है.
Karnataka | FIR registered against actor Ranveer Singh in Bengaluru under sections 196, 299, 302 of BNS.
— ANI (@ANI) January 29, 2026
FIR states, "On 28/11/2025, during the closing ceremony of the International Film Festival of India (IFFI) held in Goa, the accused Ranveer Singh, while present on stage and…
दैव्य परंपरा के अपमान का आरोप
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह पर कर्नाटक की तटीय क्षेत्र में प्रचलित दैव्य परंपरा का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. यह शिकायत बंगलूरू के वकील प्रशांत मेथल द्वारा दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि रणवीर सिंह की टिप्पणी से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
गोवा फिल्म फेस्टिवल से जुड़ा मामला
यह पूरा मामला 28 नवंबर 2025 को गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के दौरान हुई एक घटना से जुड़ा है. कार्यक्रम के दौरान रणवीर सिंह मंच पर मौजूद थे, जहां उन्होंने ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का जिक्र किया. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने तटीय कर्नाटक की भूता कोला परंपरा का मजाक उड़ाया.बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद ऋषभ शेट्टी ने उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश भी की थी, लेकिन तब तक कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो चुकी थीं.
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर
इस मामले में पिछले साल 27 दिसंबर को एक प्राइवेट शिकायत एडिशनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराई गई थी. इसके बाद यह मामला बंगलूरू के एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट को सौंपा गया.कोर्ट ने 23 जनवरी 2026 को हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन को रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. इस केस की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को तय की गई है.
बढ़ सकती हैं रणवीर की मुश्किलें
फिलहाल इस मामले पर रणवीर सिंह या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अभिनेता इस पूरे विवाद पर क्या सफाई देते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment