Search

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का पाकिस्तान में भी दिखा क्रेज, वीडियो वायरल

Lagatar desk : रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर पाकिस्तान की ओर से लगातार विरोधी बयान सामने आते रहे हैं. हालांकि अब पाकिस्तान से ही एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

 

इस वीडियो में ‘धुरंधर’ का क्रेज साफ तौर पर देखा जा सकता है.भारत में जबरदस्त सफलता हासिल कर रही फिल्म ‘धुरंधर’ में एक भारतीय जासूस की कहानी दिखाई गई है, जो पाकिस्तान में आतंकियों के गढ़ में घुसकर उनके नेटवर्क को ध्वस्त करता है. 

 

फिल्म में रणवीर सिंह ने भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है, जबकि इसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है. फिल्म को पाकिस्तान में विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन अब वहीं से सामने आए एक वीडियो ने नया मोड़ दे दिया है.

 

 

पाकिस्तान में ‘धुरंधर’ का गाना बना चर्चा का विषय

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान के एक फंक्शन का बताया जा रहा है. वीडियो में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो मंच पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके आसपास कई लोग मौजूद हैं. इसी कार्यक्रम में फिल्म ‘धुरंधर’ के एक लोकप्रिय गाने पर लोग झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

वीडियो में वही म्यूजिक बजता सुनाई देता है, जो फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री के दौरान इस्तेमाल किया गया था. बताया जा रहा है कि यह गाना बहरीन के एक रैपर का है, जिसे फिल्म में शामिल किया गया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

 

12 दिनों में फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई


फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. सभी कलाकारों की एक्टिंग को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है.

 

रिलीज के 12 दिनों के भीतर ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ अब तक करीब 411 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले वीकेंड तक फिल्म 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. वहीं, अगर कमाई की रफ्तार इसी तरह बनी रही तो फिल्म जल्द ही 500 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp