Lagatar desk : रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ आज 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में शानदार कलेक्शन किया, जिससे यह संकेत मिल रहा था कि ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी.
एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड
निर्देशक आदित्य धर की इस अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म ने रिलीज से कुछ दिन पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी. केवल दो दिनों में फिल्म ने 1.43 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. शुरुआती 48 घंटों में 30,969 से अधिक टिकटों की बिक्री हुई.
भारी डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के शोज़ की संख्या 2,274 से बढ़ाकर 2,594 कर दी. फिल्म के ट्रेलर ने भी दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाया, जिससे ‘धुरंधर’ का हाई क्रेज साफ दिख रहा था.
ओपनिंग डे कलेक्शन
इंडस्ट्री के जानकारों ने अनुमान लगाया था कि फिल्म पहले दिन 12 से 15 करोड़ के बीच की कमाई कर सकती है. हालांकि sacnilk रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दिन का कलेक्शन 2.49 करोड़ रहा है. यह आंकड़ा अभी शुरुआती है और बाद में अपडेट हो सकता है.
फिल्म की कहानी और कास्ट
‘धुरंधर’ देशभक्ति और स्पाई-थ्रिलर जॉनर पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.निर्देशक आदित्य धर की यह फिल्म रिलीज से पहले ही दर्शकों और क्रिटिक्स के बीच चर्चा का विषय रही है, और एडवांस बुकिंग के आंकड़े इसके हाई क्रेज को प्रमाणित करते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment