Lagatar desk : रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दो साल के लंबे गैप के बाद रणवीर इस फिल्म से बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने का ऐलान कर दिया है.
30 नवंबर से शुरू हुई प्री-सेल
आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह एक्शन थ्रिलर 30 नवंबर से देशभर के बड़े मल्टीप्लेक्स चेन में प्री-सेल पर उपलब्ध है.वीकेंड में बुकिंग शुरू होते ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला और टिकटें तेज़ी से बिकने लगीं.
अब तक कितनी टिकटें बिकीं?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार -फिल्म ने शुरुआती 24 घंटों में 9000 -10,000 टिकटें बेच दीं.अभी तक ‘धुरंधर’ के लिए 12,000 से ज्यादा टिकट बुक की जा चुकी हैं.सैकनिल्क के मुताबिक, 1 दिसंबर शाम 5 बजे तक फिल्म ने 2,361 शो में 12,394 टिकटें बेच डाली हैं.ब्लॉक सीट छोड़कर कलेक्शन 60.46 लाख रुपये,जबकि ब्लॉक सीटों के साथ यह आंकड़ा 2.14 करोड़ रुपये पहुंच चुका है.
‘धुरंधर’ की टिकट कीमत ने खींचा ध्यान
फिल्म की टिकट कीमत भी चर्चा में है.रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड प्लाज़ा के Maison INOX में इसकी टिकट सबसे महंगी है.एक टिकट की कीमत ₹2020 रखी गई है,जिसमें 70 की सुविधा शुल्क शामिल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment