LagatarDesk : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का पहला वाइल्ड शो रणवीर वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ (Wild with Bear Grylls) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. इस शो में एक्टर बेयर ग्रिल्स के साथ खतरों से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. रणवीर ने जंगल में एडवेंचर करते दिखायी दिये. इस दौरान एक्टर ने अजीब-गजब चीज (कीड़े-मकौड़े और जंगली सूअर के प्राइवेट पार्ट्स) खाया. इतना ही नहीं रणवीर रोते-बिलखते नजर आये.
Ranveer is a man on a mission and he needs your help!
Should he eat Maggots or tatte? You get to decide for him! 🫵
Watch #RanveerVsWild and help him make the right choices. Streaming soon! 💥 pic.twitter.com/hPO65xpWxK— Netflix India (@NetflixIndia) July 7, 2022
दीपिका के लिए सर्बिका रामोंडा फूल की खोज में निकले
एपिसोड की शुरुआत में, रणवीर ने खुलासा किया कि शो में भाग लेने का उनका अंतिम मकसद पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए सर्बिका रामोंडा फूल लाना था. वह अपने प्यार के सिंबल के रूप में फूल की तलाश में सर्बिया के घने जंगलों को नेविगेट करने के लिए निकले.
View this post on Instagram
फूल की तलाश में रणवीर पहाड़ों में चढ़े
फूल की खोज में रणवीर ने नदियों को पार किया. साथ ही पहाड़ों पर चढ़े, सांपों से भरी संकरी गुफा से गुजरे, यहां तक कि भालू और भेड़ियों के साथ भी लड़े. 36 घंटे की लंबी खोजबीन के बाद उनके शरीर ने हार मान ली. पहाड़ी में चढ़ने के दौरान रणवीर वजन नहीं उठा पा रहे थे. जबकि भालू उन्हें हर समय धक्का देता रहा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में कोरोना का ओमीक्रोन वैरिएंट बढ़ा रहा है संक्रमण की रफ्तार, जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में पुष्टी
आखिरकार फूल तोड़कर एक्टर ने पूरी की चुनौती
बता दें कि रणवीर खतरों से खेलते समय काफी परेशान नजर आये. दर्द के कारण एक्टर की आंखें नम हो गयी थी. पहाड़ों में चढ़ते के बाद फूट-फूट कर रो पड़े. आखिर में रणवीर फूल को देखकर खुशी से उछल पड़े और अपनी चुनौती को पूरा करते हुए उसे तोड़ने में कामयाब रहे.
इसे भी पढ़ें : कड़ी सुरक्षा के बीच रांची की विभिन्न मस्जिदों में अदा की गयी बकरीद की नमाज, सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर
Leave a Reply