Search

23 दिसंबर को NFT पर लॉन्च होगी रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘83’

LagatarDesk :    बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 83’  23 दिसंबर को एनएफटी पर लॉन्च होने वाली है. यह  दोपहर 12 बजे से nft.socialswag.com पर लॉन्च की जायेगी. यह फिल्म 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित है. फिल्म 83 को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 83 में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. इस फिल्म में वो कपिल देव का किरदार निभायेंगे.

1983 के वर्ल्ड कप पर आधारित है रणवीर की फिल्म 83

इस फिल्म में 1983 के वर्ल्ड कप की जीत पर फोकस किया गया है.  बता दें कि फिल्म डायरेक्टर कबीर खान फिल्म के पोस्टर, क्रिकेट यादगार और अन्य वस्तुओं को एनएफटी के रूप में बेचना चाहते हैं. क्योंकि यह फिल्म इतनी महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना पर आधारित है. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-nagar-panchayat-three-day-beneficiary-solution-camp-organized/">चाकुलिया

नगर पंचायत : तीन दिवसीय लाभुक समाधान शिविर आयोजित

एनएफटी में पॉलीगॉन ब्लॉकचेन पर आधारित होंगे फोटोज

रणवीर सिंह स्टारर 83 के भौतिक क्रिकेट यादगार, एनिमेटेड डिजिटल अवतार, पोस्टर, फोटोज  और वीडियो को एनएफटी में शामिल किये जायेंगे. जो पॉलीगॉन ब्लॉकचेन पर आधारित होंगे. बता दें कि कोरोना काल में एनएफसी बॉलीवुड हस्तियों के बीच फेमस हुआ है. अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक सभी ने एनएफटी में हाथ आजमाया है.

डिजिटल क्षमता के नये क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए उत्साहित

कबीर खान ने कहा कि हम डिजिटल क्षमता के इस नये क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए उत्साहित हैं. बॉलीवुड और क्रिकेट प्रशंसकों को फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता से पहले कभी नहीं किया गया लाभ प्रदान करने का अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद. इसे भी पढ़े : UP">https://lagatar.in/the-foundation-stone-of-ganga-expressway-in-shahjahanpur-modi-said-some-parties-also-have-problems-with-the-countrys-heritage-the-vote-bank-worries/">UP

के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, मोदी ने कहा, कुछ दलों को देश की विरासत से भी दिक्कत, वोटबैंक की चिंता सताती है

रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसी फिल्म

मालूम हो कि रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ रिलीज होने से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गयी. फिल्म पर एक UAE बेस्ड फाइनेंसर ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. साथ ही मुंबई के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत भी दर्ज की गयी है. फिल्म 83 के सभी को-प्रोड्यूसर्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. जिसमें दीपिका पादुकोण, साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान का नाम भी शामिल है. इसे भी पढ़े :  किसान">https://lagatar.in/chadhuni-who-came-into-the-limelight-due-to-the-farmers-movement-formed-the-united-sangharsh-party/">किसान

आंदोलन से सुर्खियों में आये चढ़ूनी ने संयुक्त संघर्ष पार्टी बनायी, पंजाब में सभी सीटों पर ठोकेगी ताल  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp