Lagatardesk : रैपर रफ्तार ने 31 जनवरी को फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा के साथ शादी कर ली है.कपल की शादी की पहली तस्वीरें सामने आई है. जिसमें रफ्तार मनराज को मंडप में मंगलसूत्र पहना रहे हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कपल ने अपने वेडिंग डे के लिए गोल्डन टच के साथ ऑफ-व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग किया है. रफ्तार ने जहां शर्ट और वेष्टी पहनी, वहीं मनराज ने सिल्क की साड़ी में नजर आ रही है.जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. शादी में उनके करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए है.
Congratulations Raftaar bhai😍 pic.twitter.com/q4tBBTRAP3
— Govind (@saygovind) January 31, 2025
“>
कौन हैं मनराज जवंदा
रफ्तार की वाइफ मनराज जवंदा एक फैशन स्टाइलिस्ट है. जो कुछ म्यूजिक वीडियो और रियलिटी शो में काम कर चुकी हैं. उन्होंने बतौर कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट और डिजाइनर कई फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्होंने वे कुछ फिल्मों में एक्ट्रेस भी रहीं. उन्होने रफ्तार के म्यूजिक वीडियो, काली कार, घाना कसूता और श्रंगार के लिए कोलेब किया था.
रफ्तार की दूसरी शादी
बता दें रफ्तार की पहली शादी 2016 में कोमल वोहरा से हुई थी. लेकिन 2020 में दोनों अलग हो गए और तलाक की अर्जी दी, शादी के 6 साल बाद 2022 में उनका तलाक हो गया. वे दोनों पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. अब तलाक के 5 साल बाद रफ्तार ने जावंदा से शादी रचा ली है.