Search

राशा थडानी की स्टारर फिल्म लईकी-लईका' का पोस्टर आउट, बिना चेहरा दिखाए मचाया क्रेज

Lagatar desk : राशा थडानी और अभय वर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘लईकी लईका’ रिलीज को तैयार है. यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है. 

 

पोस्टर में भले ही किसी भी कलाकार का चेहरा नजर नहीं आ रहा हो, लेकिन इसके बावजूद इसने दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाबी हासिल की है.बीते दिन मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है.जिसने फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है.

 

 

पोस्टर में क्या है खास?

 

‘लईकी लईका’ के पोस्टर में मेकर्स ने राशा और अभय के लुक को पूरी तरह छिपाते हुए कहानी को लेकर एक अहम संकेत दिया है. पोस्टर को रेट्रो थीम में डिजाइन किया गया है, जो 90 के दशक की दीवारों पर बने आर्टवर्क की याद दिलाता है.

 

पोस्टर में एक लड़का और एक लड़की स्नीकर शूज पहने कपल की तरह खड़े दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, दोनों के जूतों पर खून के छींटे नजर आ रहे हैं. यह विजुअल साफ तौर पर इशारा करता है कि फिल्म सिर्फ एक रोमांटिक कहानी तक सीमित नहीं होगी, बल्कि इसमें रिश्तों के बीच कोई खतरनाक और सस्पेंस से भरा मोड़ भी देखने को मिल सकता है.

 

रोमांस के साथ एक्शन की झलक?

पोस्टर सामने आने के बाद से ही दर्शक और फैंस फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पोस्टर को देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘लईकी लईका’ में रोमांस के साथ-साथ दमदार एक्शन और थ्रिल का भी तड़का देखने को मिलेगा.

 

कब रिलीज होगी फिल्म?

 

सौरभ गुप्ता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में राशा थडानी और अभय वर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. खास बात यह है कि दोनों कलाकार पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. पोस्टर पर दी गई जानकारी के मुताबिक ‘लईकी लईका’ 2026 की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp