Chatra: झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद कोटे से चतरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम के पास दाखिल किया. इस अवसर पर उनके ससुर और राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता तथा राजद नेता भोला प्रसाद यादव भी थे. नामांकन दाखिल करने से पहले प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने शहर के प्रसिद्ध काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और क्षेत्र के तमाम लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. इसके बाद गाजे बाजे और अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचीं. नामांकन प्रक्रिया को लेकर राजद ने बड़ी तैयारी की थी.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए सदर थाना मैदान में सभा का आयोजन किया गया. नामांकन के दौरान पार्टी के एकमात्र चर्चित चेहरा तेजस्वी यादव के आगमन की सूचना को लेकर काफी प्रचार प्रसार किया गया. विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम मंगवाया गया. सभा को तेजस्वी यादव, भोला प्रसाद यादव, सत्यानंद भोगता सहित स्थानीय नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान चतरा विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी की बड़ी जीत होने की बात कही गई. चतरा का पोस्ट ऑफिस चौक, पेट्रोल पंप, समाहरणालय रोड में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. सड़कों पर वाहनों के काफिले से आवागमन व्यस्त रहा.
इसे भी पढ़ें – रांची से महुआ माजी होंगी JMM प्रत्याशी, पार्टी ने की आधिकारिक घोषणा