Search

रश्मिका– विजय की शादी की तस्वीरें वायरल, जानिए वायरल फोटोज का सच

Lagatar desk : साउथ इंडस्ट्री के चर्चित कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को लेकर सोशल मीडिया पर हाल ही में कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें दोनों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में दिखाया गया है. इन तस्वीरों को देखकर फैंस में ये चर्चा शुरू हो गई कि कपल ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है.

 

Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Viral Wedding photos fact check images AI generated with prabhas Mahesh

वायरल तस्वीरों ने बढ़ाई अफवाहें

वायरल तस्वीरों में रश्मिका दुल्हन की तरह सजी हुई हैं, जबकि विजय हैंडसम दूल्हा बने दिखाई दे रहे हैं. फोटो में मेहमानों के रूप में महेश बाबू, प्रभास और नम्रता शिरोडकर भी नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस का मानना है कि दोनों की शादी हो चुकी है और यह उनकी शादी समारोह की झलक है.

 

तस्वीरों का सच

हालांकि, इन तस्वीरों को देखकर यह असली लगती हैं, लेकिन असल में यह AI से बनाई गई फोटो हैं. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इसे पहचान लिया है और आश्चर्य जताया है कि कपल की असली जैसी तस्वीरें AI तकनीक से बनाई जा सकती हैं.

 

रश्मिका मंदाना की हाल की वेकेशन

इससे पहले रश्मिका मंदाना श्रीलंका वेकेशन पर गई थीं, जहां उन्होंने अपनी गर्लगैंग के साथ जमकर समय बिताया. फैंस का कहना है कि यह उनका बैचलर पार्टी का हिस्सा हो सकता है.

शादी की अफवाहें 

वायरल तस्वीरों के बावजूद, अब तक कपल ने अपने रिश्ते या शादी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. चर्चा है कि अगर शादी होगी तो यह साल 2026 के फरवरी महीने में होने की संभावना है.फैंस इस कपल के अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरों और अफवाहों पर लगातार चर्चा जारी है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp