Search

द गर्लफ्रेंड' की रिलीज में हो रही देरी पर रश्मिका ने तोड़ी चुप्पी ,शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इसकी वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म `द गर्लफ्रेंड`. फिल्म की रिलीज में हो रही देरी को लेकर अब एक्ट्रेस  ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस पर खुलकर बात की है. अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपनी अपकमिंग फिल्म `द गर्लफ्रेंड` को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म के निर्देशक राहुल रविंद्रन के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, मेरे प्यारों, मुझे पता है कि आपको इंतजार करना पड़ रहा है और आपका ट्रेंड भी शानदार है. आप भरोसा रखें, राहुल रविंद्रन इस फिल्म को आपके लिए शानदार बनाने में जुटे हैं. यह एक खास फिल्म है   "> एक्ट्रेस  न आगे लिखा- लिखा, `ये शानदार फिल्म है, जिनके बारे में आमतौर पर ज्यादा बात नहीं होती. ये पूरी तरह किरदारों पर बनी फिल्म हैऔर यही इसकी सबसे खास बात है. हम वादा करते हैं कि हम आपको सबसे बेहतरीन फिल्म देंगे और ये इंतजार आपके लिए यादगार होगा. आज आपने जो प्यार दिखाया, उसके लिए हम प्रक्रिया को और तेज करेंगे और जल्द से जल्द ये फिल्म आपके सामने लाएंगे. रश्मिका मंदाना के ट्वीट पर फिल्म `द गर्लफ्रेंड` के निर्देशक राहुल रविंद्रन ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्ट्रेस के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा:यह लड़की हमारी फिल्म की आत्मा और रीढ़ है.बहुत सारा प्यार रश्मिका को.और हां, हम सच में आप सभी को एक बेहतरीन अनुभव देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं "> `द गर्लफ्रेंड` फिल्म के बारे में : राहुल रविचंद्रन के निर्देशन में `द गर्लफ्रेंड` फिल्म को बनाया जा रहा है. वहीं, इसका निर्माण धीरज मोगिलिनेनी और विद्या कोप्पिनीडी ने किया है. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म में रश्मिका के अलावा दीक्षित शेट्टी भी नजर आएंगे. यह एक प्रेम कहानी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp