Lagatar Desk : साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी मंगेतर रश्मिका मंदाना को लेकर खूब चर्चा में हैं. अक्टूबर में दोनों की सगाई की खबरों के बाद अब उनकी शादी को लेकर भी अटकलें तेज़ हो गई हैं. हालांकि, अब तक दोनों ने अपनी रिलेशनशिप पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर कपल का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विजय रश्मिका का हाथ थामकर उसे चूमते नजर आ रहे हैं. इस प्यारे और रोमांटिक पल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
इवेंट में दिखा रोमांटिक मोमेंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय देवरकोंडा हाल ही में रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे.कार्यक्रम के दौरान रश्मिका जब स्टेज पर मौजूद थीं, तभी भीड़ में बैठे विजय ने उनका हाथ थामा और प्यार से चूम लिया. कैमरे में कैद यह पल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
वीडियो में विजय की आंखों में रश्मिका के लिए प्यार साफ झलकता है, वहीं रश्मिका इस दौरान शर्मीली मुस्कान के साथ रिएक्ट करती नजर आती हैं. आसपास मौजूद फैंस और पपाराजी ने इस खास पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
फैंस ने जताया प्यार
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के कॉमेंट्स की बौछार हो गई.एक यूज़र ने लिखा -प्यारा और बेस्ट कपल दूसरे ने कमेंट किया -ब्रो, फाइनली वहीं कई फैन्स ने दोनों को साउथ का सबसे क्यूट कपल बताया और शादी की बधाइयां भी दे डालीं.
दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना पहली बार 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में साथ नज़र आए थे. उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इसके बाद दोनों ने 2019 की फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ में फिर साथ काम किया, और वहीं से दोनों की नज़दीकियों की चर्चाएं तेज़ हो गईं.
रश्मिका का पहले कन्नड़ एक्टर रक्षित शेट्टी से सगाई हुई थी, लेकिन दोनों ने आपसी सहमति से रिश्ता खत्म कर लिया था. वहीं, विजय का नाम भी पिछले कुछ सालों में कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया, लेकिन रश्मिका के साथ उनकी बॉन्डिंग सबसे ज्यादा चर्चित रही.
सगाई और शादी की चर्चा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने अक्टूबर 2025 में सगाई कर ली है.विजय की टीम ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों अगले साल फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment