- भारत की आर्थिक ताकत से डर रहे अमेरिका व चीन : अमृतेश पाठक
Ranchi : राष्ट्र धर्म रक्षा मंच के तत्वावधान में बुधवार को मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के सामने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर मंच के कार्यकर्ताओं और कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने अमेरिका की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की.
भारत की आर्थिक तरक्की से घबराया अमेरिका-चीन : अमृतेश पाठक
मौके पर संघ अध्यक्ष अमृतेश पाठक ने कहा कि भारत आज वैश्विक मंच पर मजबूती से उभर रहा है और उसकी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की इस आर्थिक तरक्की से अमेरिका और चीन जैसे देश अस्थायी रूप से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं.
इसी वजह से 50 फीसदी टैरिफ लगाकर भारत पर आर्थिक दबाव डालने की कोशिश की जा रही है. संघ अध्यक्ष ने कहा कि भारत पर किसी भी तरह का दबाव काम नहीं करेगा. हमारे देश की 150 करोड़ की आबादी में बड़ी संख्या में युवा हैं. भारत अब किसी भी मायने में कमजोर देश नहीं है.
लोगों से स्वदेशी चीजों का इस्तेमाल करने की अपील
पाठक ने लोगों से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि देश को मजबूत बनाना है तो पहले खुद को मजबूत करना होगा. उन्होंने युवाओं को नशा, अपराध और अश्लीलता से दूर रहने तथा स्वस्थ जीवन जीने की कला सीखने की सलाह दी.
इसके साथ ही उन्होंने झारखंड में रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाने की घोषणा भी की.
प्रदर्शन में कई प्रमुख लोग हुए शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व चैंबर अध्यक्ष अरुण बुधिया, लेखिका व समाजसेवी रेणुका तिवारी, सियाराम सिंह, राजेश्वर यादव, रोहित जी, श्याम सिंह सहित सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment