Search

रतन टाटा पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

 Mumbai:  टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ किया गया.  उनकी शव यात्रा  मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल से निकाली गयी . शव यात्रा  में भारी भीड़ उमड़ी.   मुंबई स्थित वर्ली  श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. रतन टाटा पारसी थे, लेकिन उनका अंतिम संस्कार पारसी रीति रिवाजों से नहीं हुआ. अंतिम संस्कार वर्ली स्थित इलेक्ट्रिक अग्निदाह में किया गया. उनका 86 साल की उम्र में बुधवार देर रात लगभग 11 बजे  निधन हो गया था. वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में एडमिट थे. वे उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.

गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने श्रद्धांजलि दी  

रतन टाटा के पार्थिव शरीर को आज सुबह 10 बजे मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. लोगों ने दोपहर 3.30 बजे तक उनके अंतिम दर्शन  किये.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला समेत राजनीति, खेल और बिजनेस से जुड़ी कई हस्तियों ने टाटा को श्रद्धांजलि दी.  यहां से उनकी अंतिम यात्रा वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना हुई.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp