
जगन्नाथपुर मंदिर में रथ यात्रा महोत्सव की शुरुआत, लकड़ी पूजा के साथ शुरू हुआ रथ निर्माण

Ranchi : बड़कागढ़ स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर में अक्षय तृतीया के अवसर पर सुबह 10:30 बजे रथ यात्रा महोत्सव की शुरुआत हुई. इस अवसर पर रथ निर्माण लकड़ी पूजा के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ. मंत्रोचारण और शंख, घंट, जयकारे के बीच रथ निर्माण सामग्री लकड़ी की पूजा जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष अशोक नरसरिया, सचिव मिथिलेश कुमार और मंदिर के प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने की रथ निर्माण की परंपरा : आज ही के दिन से महाप्रभु जगन्नाथ, माता सुभद्रा और भाई बलभद्र स्वामी जी का रथ बनाया जाता है, जिस पर सवार होकर वे मौसी के घर जाते हैं. नवदिवस रथ यात्रा महोत्सव रथ पूजा के साथ प्रारंभ हो जाता है. क्या है मंदिर का इतिहास : 1691 ईस्वी में ठाकुर एनी नाथ शाहदेव ने श्री जगन्नाथ मंदिर की स्थापना की. तब से आज तक उत्कल की परंपरा, पूजा पद्धति, अनुष्ठान होते आ रहे हैं. पुरी के कारीगर और स्थानीय कारीगर मिलकर रथ निर्माण कार्य करते हैं. इस वर्ष 27 जून को रथ यात्रा : इस वर्ष 27 जून 2025 को महाप्रभु का रथ यात्रा होने जा रहा है, जिसको लेकर मंदिर समिति तैयारी कर रही है। इस पूजन कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी, रथ निर्माण कारीगर और भक्त उपस्थित हुए