Ranchi: झारखंड के राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर है! केंद्र सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी है. इससे राज्य के 61,03,667 परिवारों को अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी कराने के लिए एक माह का अतिरिक्त समय मिलेगा. सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएच, एएवाई के अलावा राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आनेवाले हरे राशन कार्ड और अन्य सभी कार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी को अनिवार्य किया है. इसका मकसद यह है कि वास्तविक लाभुकों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.
इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/financial-literacy-program-for-women-employees-of-jharkhand-government-rbi-will-support/">झारखंड
सरकार की महिला कर्मचारियों के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, RBI करेगा सहयोग ई-केवाईसी की प्रक्रिया
झारखंड सरकार ने पहले ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 28 फरवरी तक की तिथि तय की थी. लेकिन अब इस तिथि को बढ़ा दिया गया है. राज्य में 61,03,667 परिवार के 2,63,86,726 सदस्यों का ई-केवाईसी कराना है. अब तक लगभग 65 प्रतिशत राशन कार्डधारियों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें - गर्दन">https://lagatar.in/the-middle-class-neck-deep-in-debt-is-losing-fashions-fortunes/">गर्दन
तक कर्ज में डूबा मीडिल क्लास फैशन का फुटानी झाड़ता चल रहा है
Leave a Comment