Ranchi : राज्य के राशनकार्ड धारियों के लिए ई-केवाइसी कराने का डेटलाइन सोमवार को समाप्त हो गया. अब ई-केवाइसी नहीं करानेवालों का नाम राशनकार्ड से डिलिट किया जाएगा. केंद्र सरकार ने अंतिम मौका देते ई-केवाइसी कराने के लिए अंतिम डेटलाइन 30 जून निर्धारित किया था. अगर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, तो राज्यों की सब्सिडी रोकने की कार्रवाई की जाएगी.
क्या है झारखंड में ई-केवाईसी की स्थिति
• राज्य में 66 लाख से अधिक राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी नहीं
• कुल राशन कार्डधारियों की संख्या: 2 करोड़ 63 लाख 74 हजार
• ई-केवाईसी नहीं कराने वालों की संख्या: 66 लाख 62 हजार
ई-केवाईसी से क्या होगा फायदा
• फर्जी राशन कार्डधारियों को पोर्टल से हटाया जा सकेगा
• सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंच सके